












मोगा 20 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
धर्मकोट पुलिस ने एक युवक को हथियारों सहित काबू किया है। इस युवक पर पहले भी विभिन्न पुलिस थानों में कुल चार मामले दर्ज हैं। कौन है पुलिस द्वारा काबू किया गया यह युवक ?? कहां का रहने वाला है ये युवक ?? कैसे ये युवक, पुलिस के हत्थे चढ़ा है ?? कौन-कौन से हथियार इस युवक से बरामद किए गए हैं ?? पुलिस द्वारा इस संबंधी क्या कार्रवाई की जा रही है ??
इन सभी सवालों के जवाब डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने मीडिया से साझा किए :

