












मोगा 21 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
जिला पुलिस पाबंदीशुदा दवाओं के खिलाफ एक्शन मोड में है। जिसके चलते जिले में एक मैडिकल स्टोर को सील किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना कोट-ईसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी व ड्रग इंस्पेक्टर रवि गुप्ता अपनी अपनी टीमों के साथ मौजूद थे। उक्त दवा विक्रेता से क्या-क्या बरामद किया गया है ?? व उसके खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाई गई है ?? इस संबंधी थाना कोट-ईसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी ने मीडिया से जानकारी साझा की।

