logo

पुलिस ने अब बे आबाद स्थानों को बनाया निशाना ! की छापेमारी ! जानो वजह ………..

पुलिस ने अब बे आबाद स्थानों को बनाया निशाना ! की छापेमारी ! जानो वजह ………..

मोगा 21 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

जिला पुलिस द्वारा समय समय पर विभिन्न ऑपरेशन के तहत जिले के अनेक आबादी वाले स्थानों, अनेक बस्तियों को खंगालने की खबरें आप अक्सर पढ़ते व सुनते रहते हैं। लेकिन इस बार, जिला पुलिस की और से बे आबाद स्थानों को निशाना बनाते हुए, बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स के साथ वहां छापेमारी शुरू की गई है। मंगलवार को डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह की अगुवाई में थाना सिटी एक के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने थाना सिटी एक के अन्तर्गत्त आते बे आबाद इलाकों की जांच की। पुलिस द्वारा इस बार आबादी वाले स्थानों की जगह बे आबाद स्थानों को निशाना क्यों बनाया गया है ?? इस संबंधी डीएसपी सिटी हरविंदर सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की :

PPS RAVINDER SINGH, DSP CITY, MOGA

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!