मोगा 17 नवम्बर (रिक्की आनन्द)
जिला मोगा के कस्बा बाघापुराना में हुए 23 वर्षीय युवक के क़त्ल मामले में चल रही कयास राईयों को उस समय विराम लग गया जब DSP सब डिवीजन बाघापुराना दलबीर सिंह सिधु ने मीडिया के समक्ष आकर इस मामले में अनेकों एहम खुलासे किये। DSP सिधु ने जहां इस क़त्ल के कारणों से पर्दा उठाया, वहीँ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए क्या क्या किया गया है।
आपको बतादें कि बीती रात जिले के कस्बा बाघापुराना के दलीप बस्ती के 23 वर्षीय विवाहित युवक मनप्रीत का तेजधार हथियारों से बेरहमी से क़त्ल हुआ था। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल था। उस वक्त मृतक की एक रिश्तेदार ने मीडिया के समक्ष इस बात पर बल दिया था कि हमलावर 10 से 12 लोग थे, जिन्होंने तेजधार हथियारों से वार कर मनप्रीत को मौत के घाट उतारा है। इस क़त्ल को जहां एक पुरानी रंजिश के साथ तो जोड़ा जा ही रहा था, वहीं इलाकावासी अपने अपने स्तर पर इस क़त्ल के बाद से ही अनेक प्रकार की कयास राईयाँ लगा रहे थे।
लेकिन रविवार दोपहर DSP सब डिवीजन बाघापुराना दलबीर सिंह सिधु ने मीडिया के समक्ष आकर जहाँ इस क़त्ल के कारणों से पर्दा उठाया, वहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि अभी तक पुलिस द्वारा दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए क्या कार्यवाही की गई है, व पुलिस के हाथ क्या क्या लगा है। क्या कहना था PPS अधिकारी सिधु का, आईए आप खुद ही सुनलें :
PPS DALBIR SINGH SIDHU (DSP, SD BAGHAPURANA)