आईए, पहले आप जरा एक नजर इस CCTV वीडियो पर डाललें :
ये घटना है बीती रात की शहर के पॉश इलाका नई टाउन की। जहां, जब एक महिला अपने पति के साथ रात को किसी प्रोग्राम से घर वापस आई, और जैसे ही वे लोग घर के अंदर दाखिल होने लगे, तो एक बाइक सवार युवक महिला का पर्स छीन कर भाग गया। हालांकि महिला से पर्स छीनने के बाद, बाइक सवार का मोटरसाइकल असंतुलित भी हुआ। और महिला के परिवार वालों ने उक्त युवक को पकड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन इसी बीच वे सड़क पर गिर गए व मोटरसाइकिल सवार फरार होने में कामयाब हो गया। इस संबंधी पुलिस द्वारा क्या कार्यवाई अमल में ले जा रही है, इस संबंधी थाना सिटी साउथ के प्रभारी गुरजिंदर पाल सिंह सेखों ने मीडिया को जानकारी दी।