

मोगा 23 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा की सब डिवीजन धर्मकोट की पुलिस ने 68F के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, दो सगे भाइयों सहित कुल पांच लोगों की 2 करोड़ 78 लाख रुपए की जायदाद सील की है। जायदाद सील करने के मौके पर DSP धर्मकोट रमनदीप सिंह, थाना कोट ईसे खां की प्रभारी SI सुनीता रानी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद थी।
क्या है सारा मामला ? कौन हैं ये लोग, जिनकी जायदाद पुलिस ने सील की है ? पुलिस की आगे, ऐसे लोगों को क्या चेतावनी है ? इस संबंधी डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने मीडिया कर्मियों से बात की।

