

मोगा 26 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
थाना सिटी एक के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके थाने की सहायक थानेदार चरणजीत कौर जब गश्त के दौरान, शक्की पुरुषों की तलाशी ले रही थी, तो एक मोटरसाइकिल को रोक कर, जब उस पर सवार 3 युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि काबू किए गए लोगों की पहचान जगराज सिंह उर्फ़ जग्गा, आकाशदीप सिंह व लवजीत, तीनों वासी जीरा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अब तीनों दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर, इनका पुलिस रिमाण्ड हासिल कर इनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की जांच की जाएगी।

