

मोगा 27 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा के एसएसपी, आईपीएस अजय गांधी के दिशा निर्देशों पर काम करते हुए जिले के कस्बा बाघापुराना के डीएसपी दलबीर सिंह सिद्धू ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ‘ऑडी’ गाड़ी, जिसकी कि कीमत 10 लाख रुपए व एक महिंद्रा गाड़ी, जिसकी कि कीमत 10 लाख से अधिक है, दोनों को जब्त करने संबंधी कस्बा बाघापुराना के गांव सुखानंद के एक घर में नोटिस चिपकाए हैं। इस मौके पर उनके साथ थाना समालसर के प्रभारी SI जनक राज, SI सतविंदर सिंह, ASI कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस पार्टी मौजूद थी। बाघापुराना पुलिस द्वारा 68एफ के तहत की गई इस कार्रवाई के अधीन संबंधित परिवार को अपील के लिए 45 दिन का समय दिया गया है। अगर इस बीच संबंधित अधिकारी, उक्त परिवार की अपील को मंजूर नहीं करते हैं, तो ये गाड़ियां सरकार के पास चली जाएंगी।
क्या है सारा मामला ? जानते हैं कस्बा बाघापुराना के डीएसपी दलबीर सिंह सिद्धू से :