

मोगा 29 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

पुलिस थाना बधनीकलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि उनके पुलिस स्टेशन के सहायक थानेदार जसवंत सिंह सरां को गश्त के दौरान, एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि नारायण सिंह उर्फ सेवक व जसप्रीत सिंह उर्फ काली, वासी गांव मीनीयां, मोटरसाइकिल चोरी करके, आगे बचने की फिराक में है। जिस पर दोषियों को काबू करके उनके पास से चोरी से दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए। ASI जसवंत सिंह ने बताया कि यह बरामदगी जिले के गांव लोपो से हुई है। व फिलहाल दोनों ही दोषियों के खिलाफ अधीन धारा 303(2), 317(2) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ASI सरां ने कहा कि अब दोनों ही दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर इनका पुलिस रीमान्ड लिया जाएगा। ताकि और कितने वाहन इनके द्वारा चोरी किए गए हैं, व चोरी के मोटरसाईकल आगे किन्हे बेचे गए हैं। इसकी जांच हो सके।

