logo

ਚੋਰੀ ਦੇ 2 ਮੋਟਰਸਾਈਕਲਾਂ ਸਣੇ 2 ਚੜ੍ਹੇ ਅੜਿਕੇ ! ਜਾਣੋ ਪੁਲਿਸ ਕਾਰਵਾਈ !!

ਚੋਰੀ ਦੇ 2 ਮੋਟਰਸਾਈਕਲਾਂ ਸਣੇ 2 ਚੜ੍ਹੇ ਅੜਿਕੇ ! ਜਾਣੋ ਪੁਲਿਸ ਕਾਰਵਾਈ !!

मोगा 29 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

ASI JASWANT SRAN

पुलिस थाना बधनीकलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि उनके पुलिस स्टेशन के सहायक थानेदार जसवंत सिंह सरां को गश्त के दौरान, एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि नारायण सिंह उर्फ सेवक व जसप्रीत सिंह उर्फ काली, वासी गांव मीनीयां, मोटरसाइकिल चोरी करके, आगे बचने की फिराक में है। जिस पर दोषियों को काबू करके उनके पास से चोरी से दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए। ASI जसवंत सिंह ने बताया कि यह बरामदगी जिले के गांव लोपो से हुई है। व फिलहाल दोनों ही दोषियों के खिलाफ अधीन धारा 303(2), 317(2) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ASI सरां ने कहा कि अब दोनों ही दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर इनका पुलिस रीमान्ड लिया जाएगा। ताकि और कितने वाहन इनके द्वारा चोरी किए गए हैं, व चोरी के मोटरसाईकल आगे किन्हे बेचे गए हैं। इसकी जांच हो सके।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!