

मोगा 29 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
थाना धर्मकोट के प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि उनके थाने के थानेदार चरणजीत सिंह ने बीती रात जिले के गांव कड़ियाल में गश्त के दौरान, शक के आधार पर जब एक लड़का व एक लड़की को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान अंग्रेज सिंह व नेहा कौर, वासी गांव नूरपुर हकीमां, जिला मोगा के रूप में हुई है। व ये दोनों सगे बहन भाई हैं। इनकी उम्र महज 21 व 24 वर्ष है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ अधीन धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने कहा कि अब दोनों को माननीय अदालत में पेश कर इनका पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जाएगा। ताकि इनके अगले व पिछले, लिंक्स का पता लग सके।

