
मोगा 29 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा के अनेक सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी सैंटरों में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पंजाब स्टेट फूड कमीशन के सदस्य चेतन प्रकाश धालीवाल ने जिला मोगा का अचानक द्वारा कर नैशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 के अधीन चल रही अलग-अलग स्कीमों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरे दौरान, सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूल, फतेहगढ़ कोरोटाना, सरकारी प्राइमरी व सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धर्मकोट, सरकारी प्राइमरी स्कूल, अगवाड़ कालू-के व इसके साथ ही आंगनवाड़ी सैंटर, फतेहगढ़ कोरोटाना, धर्मकोट, अगवाड़ कालू-के का दौरा भी किया गया।

इसके बाद आंगनबाड़ी सैंटरो की चेकिंग की गई। सैंटरों में लाभ पात्रीयों संबंधी व उन्हें दिए जाने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त की गई। चेकिंग दौरान फतेहगढ़ कोरोटाना के सैंटर का प्रबंध ठीक पाया गया। लेकिन आंगनबाड़ी सैंटर, धर्मकोट में चल रहे चार सैंटरों में से एक सैंटर की वर्कर छुट्टी पर थी। जबकि बाकी के सैंटरों के कर्मी, अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर थे। व लाभपात्रीयों को दिए जाने वाला सामान भी, उन्होंने अपने घर में ही स्टोर किया हुआ था। आंगनबाड़ी सैंटर अगवाड़ कालू-के के निरीक्षण दौरान भी यह पाया गया कि स्टाफ की ओर से लाभपात्रीयों को दिए जाने वाला सामान, अपने घर में ही स्टोर किया हुआ था। जिसके संबंध में जिला प्रोग्राम अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए बनती कार्रवाई करने की हिदायत की गई है।

इस मौके पर पंजाब स्टेट फूड कमीशन के सदस्य धालीवाल की और से उक्त सरकारी स्कूलों में चल रही मिड डे मील स्कीम की चेकिंग की गई। इस दौरान मिड डे मील व अनाज भंडार घर का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान, इन स्कूलों में मिड डे मील का प्रबंध ठीक पाया गया। लेकिन सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धर्मकोट में हलवा (प्रशादा) नहीं बनाया गया था। जबकि अगवाड़ कालू-के के स्कूल में हलवा (प्रशादा) डालडा घी से बनाया गया था। जो कि सरकारी हिदायतों की उलंघना है। जिसके चलते जिला शिक्षा अफसर को संबंधित स्कूल प्रिंसिपल को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए, बनती कार्रवाई करने की हिदायत की गई है। इसके साथ ही, भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो, इस संबंधी भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरे के दौरान पंजाब स्टेट फूड कमीशन के सदस्य चेतन प्रकाश धालीवाल की ओर से लाभपात्रीयों को कमीशन का हेल्पलाइन नंबर 9876764545 व ईमेल punjabfoodcommission@gmail.com भी सांझा किया गया। व साथ ही बताया गया कि वे लोग नैशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 के अधीन चल रही स्कीमों संबंधी अपनी शिकायत जिले के एडीसी (विकास) के पास भी दर्ज करवा सकते हैं।

