पुलिस द्वारा बरामद किये गए मोटरसाइकिलों की लिस्ट (छाया: अशोक मौर्य)
मोगा 18 नवम्बर (क्राइम रिपोर्टर)
जिला मोगा के कस्बा धर्मकोट की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तीन व्यक्तियों को काबू कर उनके पास से चोरी के कुल 9 मोटरसाइकिल बरामद किये हैं। डीएसपी सब डिवीजन धर्मकोट रमनदीप सिंह व थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने संयुक्त रूप से मीडिया को इस संबंधी जानकारी दी। कौन-कौन से मोटरसाइकिल बरामद किये गए हैं, किन व्यक्तियों को काबू किया गया है व कौन-कौन से मामले उन पर पहले से दर्ज हैं, आइये सुनिए पीपीएस अधिकारी रमनदीप सिंह की जुबानी :