logo

उत्तीर्ण आना बड़ी बात, लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेना अति जरूरी : सोनिया !!

उत्तीर्ण आना बड़ी बात, लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेना अति जरूरी : सोनिया !!

मोगा 22 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)

डी.एन मॉडल स्कूल में विद्यालय स्तर पर वैदिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पहले, दुसरे व तीसरे स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी। इस बात की जानकारी डी.एन मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने मीडिया कर्मियों से साझा की। सोनिया ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग में मानवीय गुणों को जागृत करना तथा भारतीय संस्कृति का प्रचार और प्रसार करना था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के कुल 12 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर भाषण दिए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में नौवीं कक्षा की शिवानी, मनन वत्स, भाविका, अदीब, समीक्षा, अनुभव जिन्दल, भव्य व गुरनूर, दसवीं कक्षा की कशिश व मनमीत के इलावा 11वीं कक्षा की अविका व मेहर ने भाग लिया था। 

इस मौके पर मौजूद निर्णायक गण, स्कूल प्रिंसिपल व अन्य।

प्रतियोगिता में सभी ने अपने अपने भाषण से उपस्थिति को खासकर जज साहिबान को मंत्र मुग्ध कर दिया। ‘शुभ कर्मन से कबहु ना टरौ’, विषय पर ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा मेहर कौर के द्वारा दिया गया भाषण बहुत ही प्रभावशाली था, जिसके चलते उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नौवीं कक्षा की छात्रा गुरनूर कौर ने ‘धरा का आधार – नारी’ विषय पर शानदार भाषण देकर द्वितीय स्थान, जबकि अदीब ने ‘नर हो न निराश करो मन को’ विषय पर अपनी प्रस्तुति पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस विषय में अदीब द्वारा बच्चों को कठिनाइयों से निराश न होने की प्रेरणा दी गई थी। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की अध्यापिका मोनिका अरोड़ा और रेनू रावल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डी.एम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के प्राध्यापक मैडम शिखा और अजमेर सिंह अतिथि थे। जिन्होंने प्रमुख रूप से निर्णायक की भूमिका निभाई। स्कूल की हिंदी की विभाग प्रमुख ज्योति सूद ने बताया कि ये प्रतियोगिता, वेद प्रचार मंडल के निर्देशन पर कराई गई है। इस प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी अगले स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो कि अगले माह, 30 अगस्त को डी.एन मॉडल स्कूल में ही अंतर्विद्यालय स्तर पर करवाई जाएगी। 

प्रतियोगिता के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने सभी प्रतिभागियों के भाषण की सराहना करते हुए उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया।उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि समय समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और नैतिक मूल्यों का संचार करती हैं।  

इधर स्कूल की प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुदर्शन शर्मा तथा सचिव एस.एम शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विजेता विद्यार्थियों के नाम बधाई संदेश भेजे। जबकि कमेटी के अन्य सदस्य नरेंद्र सूद, आयुष अरोड़ा, प्रवीण शर्मा, अशोक बंसल, जितेंद्र गोयल, अनिल गोयल, रवींद्र गोयल सीए, गौरव गर्ग ने भी छात्रों को इसी तरह से देश, माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल सोनिया सहित वाइस प्रिंसिपल मोनिका बांसल ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!