logo

‘भाविप’ के समाज सेवा के कार्य जारी, 2 अध्यापक व 3 विद्यार्थी सम्मानित : कोहली !!

‘भाविप’ के समाज सेवा के कार्य जारी, 2 अध्यापक व 3 विद्यार्थी सम्मानित : कोहली !!

मोगा 30 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)

भारत विकास परिषद् की मोगा शाखा द्वारा गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन प्रकल्प के अंतर्गत स्थानीय एस.डी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो अध्यापकों और तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अध्यापकों, विद्यार्थियों और शाखा सदस्यों को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष सुधीर कोहली ने बताया कि गुरु शिष्य की एक आदर्श परंपरा हमारे देश में प्राचीन काल से ही चल रही है। हमारे गुरुकुल आश्रमों में इसका निर्वहन बड़े अदार भाव से होता आया है। इस परंपरा से गुरु शिष्य के बीच एक अध्यात्मिक संबंध स्थापित होता है और विद्यार्थियों के मन में यह भाव उत्पन्न होता है कि गुरु के मार्गदर्शन के बिना प्रगति और निर्माण बहुत जटिल है।

समागम की एक अन्य झलक।

सम्मान प्राप्त करने वाले अध्यापक रूही और रजनी मैडम थे, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया। इस मौके पर तीन बच्चों आकाश, प्रियंका और कश्यप कटारिया, जिन्होंने अपनी अपनी कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए, इन सभी को भी फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रिटायर्ड प्रिंसिपल राकेश सचदेवा ने बच्चों को गुरु की महत्वत्ता बताते हुए आह्वाहन किया कि आप अपने अध्यापकों से प्राप्त शिक्षा का इस तरह से सदुपयोग करें कि आपके गुरु की पहचान आपके नाम से होने लगे। प्रांतीय अध्यक्ष मनोज मोंगा ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को बताया कि किन कारणों और अवस्थाओं में परिषद की स्थापना हुई और समाज में कार्य करने के लिए अपने सिद्धांतों के अनुरूप पांच सूत्र बनाए, सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण, जिन पर चलते हुए परिषद् आज सभी समाजसेवी संस्थाओं में सबसे अग्रणी संस्था बनी हुई है। स्कूल प्रिंसिपल मैडम शबनम अग्रवाल ने परिषद् से आए हुए सभी अधिकारियों का स्वागत और धन्यवाद करते हुए यह आशा जताई कि भविष्य में भी संस्था ऐसे  कार्यक्रम उनके स्कूल में आयोजित करती रहेगी।

इस अवसर पर शाखा सचिव महेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनमोहन अरोड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष मनोज मोंगा, प्रांतीय संगठन सचिव सुमन कांत विज, जिला संयोजक रघुवीर गर्ग, शाखा संयुक सचिव नरेश धीर, शाखा के पर्यावरण संयोजक सुरिंदर अग्रवाल, शाखा के संपर्क संयोजक जयदीप कटारिया, पूर्व अध्यक्ष आशिमा सचदेवा, शाखा की महिला प्रमुख नीरू अग्रवाल, स्कूल के अध्यापक, स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य मोहिंदर जिन्दल और बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!