logo

विद्यार्थियों की शतरंज के खेल में रुचि गहरी : प्रिंसिपल रंजीत भाटिया !!

विद्यार्थियों की शतरंज के खेल में रुचि गहरी : प्रिंसिपल रंजीत भाटिया !!

मोगा 10 अगस्त (मुनीश जिन्दल)

शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (TLF) में कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए शतरंज के फाइनल आयोजित किए गए, जिसमें स्कूल के युवा खिलाड़ियों ने अपनी कुशाग्र बुद्धि और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया।

इस आयोजन में कई गहन और विचारोत्तेजक मुकाबले हुए, जहां छात्रों ने एकाग्रता, धैर्य और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा की। स्कूल प्रिंसिपल रंजीत भाटिया ने बताया कि लड़कियों के वर्ग में कक्षा 3(ए) की आर्या महाजन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम व 5(सी) की मेरिसा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लड़कों के वर्ग में कक्षा 4(सी) के सर्व ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर प्रथम, कक्षा 5(बी) के गुरजोत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों और खेल के प्रति प्रेम के लिए बधाई दी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!