
मोगा 27 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
निष्काम सेवा भाव रजिस्टर्ड मौगा द्वारा डॉक्टर लाजपत राय मेहरा के 93वें जन्मदिन पर छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समागम के मुख्य मेहमान संजीव सैनी एवं विशेष मेहमान अक्षित जैन (पूर्व मेयर) व विनोद कुमार नौर्या एडवोकेट थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट बोधराज मजीठिया ने की। इस समागम में 113 बच्चों को 300 रुपए महीने के हिसाब से छात्रवृत्ति वितरित की गई।

इस मौके पर उपस्थित लोग।

कार्यकर्म के मुख्य मेहमान संजीव कुमार सैनी ने कहा कि जिस तरह गुरुनानक देव जी निष्काम रूप से सेवा करते थे, उसी तरह ये निष्काम सेवा भाव पिछले 20 साल से सेवा कर रही है। इस अवसर पर अक्षित जैन ने कहा कि जब समाज में किसी भी तरह की कोई अड़चन आई तो निष्काम सेवा भाव ने उसमें आगे बढ़कर सेवा की है, फिर भले ही वह करोना काल हो या बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री पहुँचाने का काम हो। इसके इलावा बच्चों की पढ़ाई में योगदान डालने का काम भी निष्काम सेवा भाव ने बखूबी किया है। संस्था की सेवा हर समय समाज में अग्रणी रही है। इस मौके पर राम गोपाल ने कहा की “सेवा करनी जिंदगिए बड़ी ओखी, गल्लां करनियां बहुत सुखलियानी” इस कहावत की तरह निष्काम सेवा भाव ने निरन्तर सेवा कर ये साबित किया है कि किसी भी कठिनाई से ऊपर उठकर हमें देश व समाज के लिए कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। संस्था के संस्थापक मुकेश कौछड़ नीरोथेरेपिस्ट ने बताया कि निष्काम सेवा भाव का जन्म न्यूरोथेरेपी सेवा केंद्र से 2003 में शुरू हुआ और निरंतर पिछले 22 साल से सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज व समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि आगे भी स्वर्गीय जिविंद्र पाल जैन मेमोरियल सिलाई सेंटर एवं ट्यूशन सेंटर शुरू किया जाएगा, व आज इस अवसर पर एक सौ तेरह बच्चों को तीन सौ रुपए महीने के हिसाब से छात्रवृत्ति दी गई है।
इस समागम में सीनियर वाइस उप प्रधान सुभाष ग्रोवर, युवराज सिंह कलसी, सरदार जसपाल सिंह, कोषाध्यक्ष नवनीत धंड,नीरज ढंड, जसवंत सिंह, एक्सियन रसाल सिंह रंधावा, विनोद कुमार नौरिया, वृद्ध आश्रम के प्रमुख बिट्टू, इंदर बीर सिंह, सुरिंदर सिंह, जगदीश छाबड़ा, चंचल पोपली, भारत भूषण, राजेश वर्मा, रवि शर्मा, केवल कृष्ण हांडा, चरणजीत सिंह झण्ड़ेयाना आदि उपस्थित हुए।

