

मोगा 13 नवंबर, (मुनीश जिन्दल)
14 नवंबर, चिल्ड्रन डे के मौके पर एस.डी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फूड फैस्ट का आयोजन किया जा रहा है। फैस्ट संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया ने बताया कि इस फर्स्ट में कोई भी एंट्री शुल्क नहीं रखा गया है व यह फैस्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम में अमोलक राम व रिटायर्ड प्रिंसिपल मैडम निर्मल शर्मा बतौर मुख्य मेहमान शिरकत करेंगे। जिसमें खाने-पीने की चीजों के साथ साथ तम्बोला की गेम व अन्य आकर्षक लकी ड्रा आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। मैडम सोनिया अन्य स्टाफ सहित संजीव गोयल ने बच्चों सहित उनके अभिभावकों को बड़ी संख्या में इस फूड फैस्ट में पहुंचकर विद्यार्थियों का होंसला बढ़ाने की अपील की।

