logo

19 वर्षीय सिमरन, भारतीय सेना की ट्रेनिंग के बाद लौटी मोगा, गर्म जोशी से स्वागत, “दम वाले फौजी बनते हैं, हमारे खून में दम है” ………….

19 वर्षीय सिमरन, भारतीय सेना की ट्रेनिंग के बाद लौटी मोगा, गर्म जोशी से स्वागत, “दम वाले फौजी बनते हैं, हमारे खून में दम है” ………….

मोगा 5 दिसंबर, (मुनीश जिन्दल)

पंजाब के जिला मोगा की 19 वर्षीय सिमरन कौर, जिसका की भारतीय सेना में चयन हुआ था, बेंगलुरु के सीएमपी सेंटर मिलिट्री पुलिस में 8 महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद जब मोगा पहुंची तो इलाका वासियों सहित सिमरन कौर के दोस्तों ने उसका गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर ढोल की थाप पर, फूलों के हारों से लदी सिमरन कौर व उसे जानने वालों की ख़ुशी देखते ही बनती थी। इस मौके पर सिमरन की माता ने सिमरन की आरती उतार व उसका मुहं मीठा करवाकर उसका स्वागत किया। सिमरन ने भी अपनी दादी, माता सहित अपने पिता को अपनी आर्मी कैप पहनाकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रगट की। 

आपको बतादें कि सिमरन, भारतीय सेना में भर्ती होने वाली अपने परिवार की चौथी पीढ़ी है। आईए पहले आप भी पहले मौके की इस वीडियो पर एक नजर डाल लें।

मीडिया के रूबरू सिमरन कौर की माता कमलेश कौर व पिता हरीश ठाकुर  ने बताया कि सिमरन उनके परिवार की चौथी पीढ़ी है, जो कि भारतीय सेना में आई है। उन्होंने कहा कि जो लोग लड़कियों को पीछे रखते हैं, उन्होंने उनकी सोच को गलत साबित किया है।

KAMLESH KAUR (MOTHER)

HARISH THAKUR (FATHER)

इधर भारतीय सेना की ट्रेनिंग से लौटी 19 वर्षीय सिमरन कौर ने कहा कि “दम वाले लोग ही फौजी बनते हैं, हमारे खून में दम है, इसीलिए मैं फौजी बनी हूं”। सिमरन ने इन पलों को सबसे बड़े ख़ुशी के लम्हे बताया।

SIMRAN KAUR

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!