












मोगा 17 जनवरी (एस.के. बांसल)
जब कोई भी व्यक्ति/ युवा अपना निजी स्वार्थ छोड़कर समूचे समाज के लिए कुछ करने का प्रण लेता है। तो निश्चय ही यह सराहनीय है। कुछ इसी तरह की शपथ स्थानीय नैशनल कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने ली है। स्कूल में आयोजित एक साधारण समागम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने चाइना डोर का इस्तेमाल न करने की शपथ ली। इस शपथ समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों के इलावा स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर जसवंत सिंह दानी, प्रिंसिपल अंबिका दानी व NGO कोऑर्डिनेटर एस.के. बंसल भी मौजूद थे।
स्कूल के MD जसवंत सिंह दानी ने एक पोस्टर के माध्यम से चाइना डोर को इस्तेमाल न करने प्रति उपस्थित विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस मौके पर अपने संबोधन में एस.के. बांसल ने कहा कि चूंकि चाइना डोर न सिर्फ इस्तेमाल करने वाले के लिए हानिकारक है, अपितु ये पशु पक्षियों व अन्य इंसानों के लिए भी जानलेवा है। विद्यार्थियों ने इस मौके पर जहां खुद, चाइना डोर का इस्तेमाल न करने की शपथ ली। वहीं उन्होंने यह भी प्रण लिया कि वे अपने अन्य साथियों को भी चाइना डोर को इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक करेंगे। एस.के. बांसल ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों, सीनियर सिटिजन सोसायटी व अन्य एनजीओ के सहयोग से, चाइना डोर ना इस्तेमाल करने संबंधी एक रैली भी निकाली जाएगी। जिसमें प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड व जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा।