




मोगा 22 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
GST विभाग की ओर से शहर के 20 के करीब एनजीओ के साथ मीटिंग की गई। जीएसटी विभाग की ACST पूनम गर्ग की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में उपस्थित विभिन्न NGO के सदस्यों को ‘मेरा बिल ऐप’ संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।




ACST पूनम गर्ग ने कहा कि कोई भी सामान खरीदते वक्त दुकानदार से बिल अवश्य लें। व उस बिल को पंजाब सरकार की ओर से जारी ‘मेरा बिल ऐप’, जो की एप्पल व एंड्रॉयड स्टोर दोनों पर उपलब्ध है, पर शेयर करें। ऐसा करने से आप किसी भी वक्त इनाम के भागीदार हो सकते हो। इसके साथ ही आपको ये जानकारी भी मिलेगी कि दूकानदार द्वारा आपको दिया गया बिल, वैध है या नहीं। विभाग के स्टेट टैक्स अधिकारी चमन सिंगला ने इस मौके पर मौजूद लोगों के फोन पर ‘मेरा बिल ऐप’ को डाउनलोड करवाया। ताकि शहरवासी अधिकाधिक संख्या में, राज्य सरकार की इस स्कीम का लाभ ले सकें।

बैठक के बाद ACST पूनम गर्ग को सम्मानित करते विभिन्न एनजीओ के सदस्य।




इस मीटिंग का आयोजन NGO कोऑर्डिनेटर एस.के. बांसल की ओर से किया गया था। इस मीटिंग में हैल्प इंडिया क्लब, लायंस क्लब, अग्रवाल वूमेन सैल, सोशल वैलफेयर क्लब, खालसा सेवा सोसाइटी, अनमोल योग सेवा समिति, दरवेश एनिमल वैलफेयर सोसाइटी, श्री सालासर धाम चैरिटेबल ट्रस्ट, पिरामिल फाउंडेशन, खत्री सभा, अयोध्या धाम राम मंदिर कमेटी, सेंटर क्लब, सवेरा क्लब, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी, नेचर पार्क सोसायटी दौलतपुरा आदि संस्थाओं के SK बांसल, भावना बांसल, दविंदर कुमार रिंपी, एडवोकेट विजय धीर, बलविंदर सिंह, ओम प्रकाश, राकेश सितारा, जसवंत सिंह, अमृतपाल सिंह, दीपक अरोड़ा, संगीता बांसल, नरेश बोहत, गुरलीन कौर, सुशील मिड्ढा, प्रभजोत सिंह, नेहा, समिता, बलविंदर कौर आदि मौजूद थे।