

मोगा, 16 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
सरकारी हाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुघटे वाला, जिला फिरोजपुर एवं सरकारी हाई स्कूल, झंडेवाला की छात्राओं ने राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ. कालेज ऑफ फार्मेसी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस मौके पर उनके साथ शिक्षक कमलजीत सिंह, कुलजीत सिंह, पुशपिंदर कौर, चमनप्रीत सिंह, पूनम सलूजा, मनप्रीत कौर भी मौजूद थे। इन्होने संस्था की लैबों का शैक्षणिक भ्रमण किया। कोआडिनेटर सत्यम खरे एवं लवकेश सिंह ने बताया कि छात्राओं को आई.एस.एफ. एनालिटिकल लैब, जी.एम.पी. लैब, माइक्रो बायोलाजी लैब, हर्बल गार्डन, एनिमल हाउस, फार्माकोलॉजी लैब, फार्माकोग्नोसी लैब के साथ साथ फार्मेसी के अंदर चल रही प्रयोगशालाओं में कार्य करते हुए छात्राओं के साइंटिफिक विकास के लिए, इस भ्रमण को बहुत ही उपयोगी बनाने के लिए सभी गतिविधियों को समझाया गया। छात्राओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए गए। समस्त कोर्सों की जानकारी एग्जामिनेशन डीन इंजी. जसप्रीत इन्द्र सिंह ने दी। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा.मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डा.जी.डी. गुप्ता, आई.एस.एफ. कालेज ऑफ़ फारमैसी के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग ने भ्रमण के लिए आए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डा.शमशेर सिंह, डा. बालक दास, डा. रवि राज आदि ने छात्राओं को विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित किया।