

मोगा, 21 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था ‘द लर्निंग फील्ड’ ए ग्लोबल स्कूल (टी.एल.एफ) द्वारा अपने स्कूल के 12 वीं कक्षा के छात्रों की पहली सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षाओं के लिए आज स्कूल में विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व आशीर्वाद देकर परीक्षा केन्द्रों के लिए रवाना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ISFCP के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, TLF स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा. मुस्कान गर्ग, प्रिंसिपल रंजीत भाटिया, वाइस प्रिंसिपल शरद अग्रवाल, हैड मिस्ट्रेस परमिंदर तूर ने सभी परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल रंजीत भाटिया ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और एकाग्रता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को समय का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षाओं को बड़े ही ध्यानपूर्वक, सरल ढंग से करने को प्रेरित किया, ताकि परीक्षाओं में बढ़िया अंक हासिल करके वे अपने आगे की पढ़ाई में उच्च मुकाम को हासिल करने में कामयाब हो सकें।