

मोगा, 21 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
पी.एम.श्री सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल गोधेवाला के विद्यार्थियों ने राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ.कॉलेज ऑफ फार्मेसी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस मौके पर ISFCPR के प्रिंसिपल डा. आर.के. नारंग ने बताया कि छात्रों को संस्था की फैकल्टी सत्यम खरे एवं प्रीती पटेल ने संस्था में चल रही शैक्षणिक गतिविधि एवं रिसर्च लैबों का भ्रमण करवाया। इस दौरान छात्रों को फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री लैब, फार्माकालाजी लैब, नैनो टैक्नालाजी लैब, पालीमर टैक्नालाजी, एनीमल हाउस, हर्बल गार्डन, जेबरा फिश लैब, जी.एम.पी. लैब, सैल कल्चर लैब, माईक्रो बायोलाजी लैब आदि का भ्रमण करवाया गया। इस दौरन छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव भी उन्हें दिए गए। इस मौके पर ISFCPR के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग ने पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा.मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का संस्था का शैक्षणिक भ्रमण करने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पी.एम.श्री सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल गोधेवाला के अध्यापक प्रदीप कुमार व अंजू रानी मौजूद थे।

