
मोगा, 6 मार्च (मुनीश जिन्दल)
शहर के शिक्षण संस्थान ‘द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल’ (टी.एल.एफ) में चेयरमैन प्रवीण गर्ग, चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व डायरेक्टर डा.मुस्कान गर्ग के दिशा निर्देशों पर किंडरगार्टन विंग के बच्चों ने एक रोमांचक व ऊर्जावान गतिविधि में हिस्सा लिया। स्कूल प्रिंसिपल रंजीत भाटिया ने कहा कि किंडरगार्टन के बच्चों ने एक रोमांचक और ऊर्जावान दिन बिताया। अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में नन्हे बच्चों ने कई तरह के मजेदार खेलों में भाग लिया। जिससे न केवल उनका मनोरंजन हुआ, बल्कि उनके शारीरिक, सामाजिक और संज्ञानात्मक कौशल विकसित करने में भी मदद मिली। शिक्षकों ने टीम वर्क और दृढ़ता को प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। गतिविधियों ने नन्हे मुन्नों को उनके समन्वय और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद की। दिन के सबसे रोमांचक पलों में से एक पैराशूट गेम था। बच्चे उत्सुकता से एक बड़े, रंगीन पैराशूट के किनारों को पकड़कर उसे ऊपर उठाते और उसे एक विशाल गुब्बारे की तरह उड़ते हुए देखते। वे बारी बारी से उसके नीचे दौड़ते और जब वह धीरे धीरे नीचे तैरता, तो बच्चे ख़ुशी से चिल्ला रहे थे। शिक्षकों ने टीम वर्क और सहयोग सिखाने के लिए इस गतिविधि का इस्तेमाल किया।


दिन के अंत तक, बच्चे खुशी से थक चुके थे, उनके चेहरे खुशी से चमक रहे थे। आउटडोर गेम्स ने न केवल उन्हें सक्रिय रखा बल्कि दोस्ती, टीम वर्क और रचनात्मकता को भी बढ़ावा दिया। जिससे यह दिन यादगार बन गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व डायरेक्टर डा.मुस्कान गर्ग ने विद्यार्थियों की एक्टिविटी की सराहना करते हुए कहा कि TLF स्कूल, हमेशा पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों को तरोताजा व उनके ज्ञान में वृद्धि करने हेतु आउटडोर गेम्स की एक्टिीविटी का आयोजन करता रहता है। TLF का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास की ओर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने एक्टिविटी के सफल आयोजन पर किंडरगार्टन विंग के अध्यापकों को शुभकामनाएं दी।