

विद्यार्थियों को सम्बोधित करती प्रिंसिपल रंजीत भाटिया।
मोगा, 11 मार्च (मुनीश जिन्दल)
शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (TLF) में मंगलवार को स्कूल चेयरमैन प्रवीण गर्ग, चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.मुस्कान गर्ग व प्रिंसिपल रंजीत भाटिया ने 12वीं कक्षा के छात्रों की मंगलवार को अंग्रेजी परीक्षा से पहले उन्हें शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया, तथा उनकी अंग्रेजी परीक्षा से पहले महत्वपूर्ण दिशा निर्देश और प्रेरणा दी। उन्होंने प्रश्नों को ध्यान से पढ़ने, समय का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने और अपने प्रदर्शन को अधिकतम करने के लिए उत्तरों को अच्छी तरह से संरचित करने के महत्व पर जोर दिया। प्रिंसिपल रंजीत भाटिया ने छात्रों को शांत और केंद्रित रहने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्हें याद दिलाया कि पूरी तैयारी और सकारात्मक मानसिकता सफलता की कुंजी है। उन्होंने उन्हें यह भी आश्वस्त किया कि उनकी कड़ी मेहनत से फलदायी परिणाम मिलेंगे। इस मौके पर इंजी. जनेश गर्ग व डायरेक्टर डॉ. मुस्कान गर्ग ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनकी परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणामों की उम्मीद की।