इस चित्र में भी पीजी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थी फैंसी ड्रेस मुकाबलों में अपने जलवे बिखेरते हुए। (छाया:अशोक मौर्य)
मोगा 14 नवम्बर, (मुनीश जिन्दल)
देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी डी.एन मॉडल स्कूल में बाल दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के नन्हे मुन्नों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी कला के जोहर दिखाए। इस बाल दिवस सैलिब्रेशन के इन्चार्ज मैडम तरुणदीप सोढ़ी व सीमा गोयल थे। जिनकी निगरानी में जहाँ पीजी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थीयों के मध्य फैंसी ड्रेस मुकाबले करवाए गए, वहीं तीसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थीयों ने विभिन्न खेलों में अपना प्रदर्शन किया। इसके इलावा छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थीयों ने संयुक्त रूप से डांस कर बाल दिवस की ख़ुशी मनाई।
विद्यार्थीयों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्विनी मट्टू, प्रिंसिपल सोनिया कलसी, तरुणदीप सोढ़ी, सीमा गोयल व सहित स्कूल के अन्य स्टाफ ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। तुषार गोयल ने विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए हमेशा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
मैडम तरुणदीप सोढ़ी व सीमा गोयल ने बताया कि बाल दिवस कार्यकर्म की शुरुयात मार्च पास्ट परेड से शुरू हुई। जिसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। उसके बाद पीजी से दूसरी कक्षा तक के नन्हे मुन्नों ने फैंसी ड्रेस मुकाबलों के माध्यम से अपनी कला के जलवे बिखेरे। नन्हे बच्चों ने अलग-अलग परिधानों में सजधज कर उपस्थिति को आश्चर्यचकित कर दिया।
स्कूल की विभिन कक्षाओं के विद्यार्थी स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया कलसी व अन्य स्टाफ के साथ। (छाया : अशोक मौर्य)
कक्षा तीन से लेकर कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थीयों के मध्य विभिन्न खेलों के मुकाबले करवाए गए। जिसमें विद्यार्थीयों ने 50 मीटर रेस व एक पैर पर हुई रेस में ख़ासा उत्साह दिखाया। इसी प्रकार कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में विभिन प्रतिस्पर्धाओं सहित संयुक्त रूप से डांस कर बाल दिवस का आनंद माना।
1 Comment