logo

ISF कालेज ऑफ फार्मेसी के डी.फार्म के विद्यार्थियों ने बोर्ड एग्जामिनेशन में लहराया परचम !!

ISF कालेज ऑफ फार्मेसी के डी.फार्म के विद्यार्थियों ने बोर्ड एग्जामिनेशन में लहराया परचम !!

मोगा, 13 मार्च (मुनीश जिन्दल)

राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था ISF कालेज आफ फार्मेसी के डी.फार्मेसी के छात्रों ने पंजाब स्टेट बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा घोषित नतीजे में इतिहास रचा। संस्था के डायरेक्टर डा. जी.डी. गुप्ता ने बताया कि डी.फार्म की हेड करिशमा अग्रवाल एवं स्टाफ लगातार छात्रों के लिए कार्य करते हैं। जिसका परिणाम परीक्षा के रूप में हाल ही में पंजाब बोर्ड टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा घोषित परिणाम में सामने आया है। जिसमें ISF कालेज आफ फार्मेसी के डी.फार्म के प्रथम वर्ष के छात्रों ने 9 स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया है। प्रथम स्थान एम.डी. फरहान कमल, तृतीय स्थान हर्षित सैनी, पांचवां स्थान पुष्कर पांडे, सातवां स्थान अमृतप्रीत कौर, 10वां स्थान पियूष कुमार, 12वां स्थान परविंदर सिंह, 13वां स्थान सुमित्रा कुमारी, 14वां ताहसन रजा व 19वां स्थान आयूष कुमार ने समूचे पंजाब में मेरिट में हासिल कर संस्थान सहित अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार फार्म.डी. द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में द्वितीय स्थान मुस्कान सनन व 16वां स्थान गुरसिमरन कौर ने हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। सभी छात्रों को डा. शरणजीत सिंह फार्मर पूर्व हेड एवं डीन नाइपर मोहाली, डा. अनिल कुमार प्रोफेसर एवं चेयरमैन यू.आई.पी.एस. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, डा. अखिलेश संघई, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, इस्फाल की डायरेक्टर डा.मुस्कान गर्ग, डा. इशिता गर्ग, डायरेक्टर डा. जी.डी.गुप्ता, ISF सी.पी.आर के प्रिंसिपल डा. आर.के. नारंग, डीन एग्जामिनेशन इंजी. जसप्रीत इन्द्र सिंह, प्रिंसिपल रंजीत भाटिया TLF, करिशमा अग्रवाल आदि ने सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने पूरे स्टाफ एवं छात्रों को बधाई दी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!