
मोगा 28 मार्च (मुनीश जिन्दल)
शुक्रवार को डी.एन मॉडल स्कूल की 9वीं व 11वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें स्कूल मैनेजमेंट द्वारा अनेक ‘शाइनिंग स्टार्स’ को सम्मानित किया गया। इस बात की जानकारी मैनेजमेंट सदस्य नरिन्दर सूद व रविंदर गोयल (CA) ने मीडिया कर्मियों से साझा की। इस मौके पर उन्होंने, बच्चों को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए और कड़ी मेहनत करने को प्रेरित किया। उन्होंने विशवास दिलाया कि मैनेजमेंट की ओर से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने व उन्हें उत्साहित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर स्कूल के बेहतरीन नतीजों के लिए, जहां मैनेजमेंट के प्रधान सुदर्शन शर्मा व सचिव एसएम शर्मा ने स्कूल प्रिंसिपल मैडम सोनिया के माध्यम से फोन पर विद्यार्थियों सहित स्कूल अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों सहित अध्यापकों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है, कि आज बच्चे इतना बेहतर नतीजा ला पाए हैं।

‘शाइनिंग स्टार्स’ को सम्मानित करती स्कूल मैनेजमेंट, प्रिंसिपल सोनिया व अन्य।
इस मौके पर मैनेजमेंट सदस्य नरिंदर सूद व रविन्दर गोयल (CA) के अतिरिक्त अशोक बंसल, प्रवीण शर्मा, जितेंद्र गोयल, अनिल गोयल, आयुष अरोड़ा व गौरव गर्ग भी मौजूद थे। जिन्होंने अनेक शाइनिंग स्टार्स को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने अभिभावकों को सुनिश्चित किया कि आगामी वर्ष में भी स्कूल का समूचा स्टाफ, इसी प्रकार, पूरी कर्तव्यनिष्ठा से, अपना शत प्रतिशत छात्रों के भविष्य के लिए समर्पित करेगा।

सालाना कैलेंडर का विमोचन करती मैनेजमेंट व प्रिंसिपल सोनिया।
सालाना कैलेंडर का विमोचन :
इसी अवसर पर स्कूल मैनेजमैंट व स्कूल प्रिंसिपल मैडम सोनिया द्वारा स्कूल के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। प्रिंसिपल सोनिया ने बताया कि इस कैलेंडर को अभिभावक मैत्रीपूर्ण दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सारे साल में स्कूल में क्या क्या होगा, इस कैलेंडर में, इस संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर में महीनेवार गतिविधियां अंकित हैं। जिनमें विभिन्न त्योहारों सहित विशेष ऐतिहासिक दिन तो अंकित हैं ही, इसके साथ ही साल भर होने वाली परीक्षा के दिन, PTM सहित अन्य गतिविधियों का योजनाकार भी अंकित है। ताकि अभिभावक व छात्र, स्कूल द्वारा, पूरे साल में की जाने वाली गतिविधियों को पहले से ही जानकर, उस हिसाब से अपने सारे कार्यक्रम बना सकें। प्रिंसिपल सोनिया ने कहा कि इस कैलेंडर को अभिभावकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। व ऐसी दूरदर्शी सोच के लिए वे समूचे स्कूल स्टाफ का, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इस कैलेंडर को तैयार किया है, धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं। इधर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान सुदर्शन शर्मा व सचिव SM शर्मा ने इस सालाना कैलेंडर को जारी करने के लिए प्रिंसिपल सोनिया सहित स्कूल स्टाफ को इसके लिए बधाई दी है। जबकि इस मौके पर मैनेजमेंट सदस्य नरिंदर सूद, रविन्दर गोयल (CA), अशोक बंसल, प्रवीण शर्मा, जितेंद्र गोयल, अनिल गोयल, आयुष अरोड़ा व गौरव गर्ग मौजूद थे।
नया सैशन : एक अप्रैल से :
स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने बताया कि वे लोग स्कूल का आगामी सैशन, 1 अप्रैल से शुरू करने जा रहा हैं, लेकिन कक्षा PG, 10वीं व 11वीं की कक्षाएं 3 अप्रैल से शुरू होंगी। व स्कूल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

