
मोगा 29 मार्च, (मुनीश जिन्दल)
मथुरा दास एंगलो संस्कृत (MDAS), सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोगा की कमान नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर परवीन शर्मा (पिन्नाह) ने बतौर मैनेजर संभाल ली। जिसके बाद शनिवार को स्कूल का वार्षिक नतीजा घोषित किया गया। जिसकी कि रस्मी शुरुयात, स्कूल के मैनेजर परवीन शर्मा सहित अन्य मैनेजमेंट सदस्यों ने फीता काटकर करवाई। स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल दविंदर गोयल ने बताया कि स्कूल का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि पहली कक्षा में केशु, दूसरी कक्षा में सागर गौतम, तीसरी कक्षा में प्रिंस व उज्जवल, चौथी कक्षा में हर्षित व अविनाश, पांचवी कक्षा में आंचल कुमारी व प्रवीण कुमार, छठी कक्षा में अमित कुमार, सातवीं कक्षा में नवदीप कुमार, नौवीं कक्षा में जालम जबकि 11वीं कक्षा में अनमोल व प्रिंस पहले स्थान पर रहे हैं।





स्कूल मैनेजमेंट व प्रिंसिपल, उत्तीर्ण आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।
इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट के प्रधान सुदर्शन शर्मा व सचिव एसएम शर्मा ने फोन पर स्कूल का परिणाम 100% रहने पर बच्चों के साथ साथ स्कूल के अध्यापकों को भी बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के मैनेजर प्रवीण शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान विश्वास दिलाया कि स्कूल के अधूरे कामों को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। परवीन शर्मा ने कहा कि जल्द ही स्कूल मैनेजमेंट, स्कूल स्टाफ के साथ बैठक कर, लंबित कामों की एक सूची तैयार करेगी। जिसके बाद आवश्यकता के अनुसार विभिन्न कामों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर मैनेजमेंट सदस्य नरिन्दर सूद, रविंद्र गोयल (CA), अशोक बांसल, अनिल गोयल, राकेश कुमार मिड्डा, आयुष अरोड़ा, गौरव गर्ग व जितेन्द्र गोयल हाजिर थे। इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट की ओर से विभिन्न कक्षाओं में उत्तीर्ण आने वाले विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए उन्हें उचित रिवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। मैनेजमेंट सदस्यों ने इन शानदार नतीजों के लिए विद्यार्थियों सहित स्कूल के अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल अध्यापकों की कड़ी मेहनत के बिना, ये नतीजे सम्भव नहीं थे। इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट सहित स्कूल प्रिंसिपल दविन्दर गोयल ने विश्वास दिलाया कि स्कूल के परिणाम को और बेहतर करने के लिए, कोई कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी।

