logo

ISF कालेज आफ फार्मेसी में, रिसर्च एडवाइजरी बोर्ड के तहत, रिसर्च प्रेजेंटेशन का आयोजन !!

ISF कालेज आफ फार्मेसी में, रिसर्च एडवाइजरी बोर्ड के तहत, रिसर्च प्रेजेंटेशन का आयोजन !!

मोगा, 2 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था ISF कालेज ऑफ़ फार्मेसी में रिसर्च एडवाइजरी बोर्ड के तहत एम.फार्म फाइनल वर्ष के छात्रों का मिड टर्म रिसर्च प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। यह पूरे सप्ताह चलेगा। इसके तहत छात्रों के द्वारा किए गए रिसर्च के आकलन के साथ साथ रिसर्च बोर्ड मेंबरों के द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन किया जाता है। रिसर्च एडवाइजरी बोर्ड के कोऑर्डिनेटर डा. शमशेर सिंह ने बताया कि इसमें 90 छात्र एम.फार्म के आठ ब्रांचों के प्रेजेंटेशन करेंगे, जिसके लिए एक एक्सपर्ट टीम बनाई गई है। जो कि छात्रों के द्वारा रिसर्च कार्य का मूल्यांकन कर सुझाव के साथ साथ अंक प्रदान करेगी। प्रत्येक छात्र के लिए 30 मिनट के प्रेजेंटेशन का प्रावधान है। कमेटी के चेयरमैन डा. जी.डी. गुप्ता ने छात्रों को एथिक्स के साथ साथ एक्चुअल रिसर्च डाटा को प्रेजेंट करने की सलाह देते हुए साइंटिफिक तरह से सभी डाटा को प्रस्तुत करना चाहिए। एक्सपर्ट डा. आर.के. नारंग प्रिंसिपल ISF सी.पी.आर. ने छात्रों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए रिसर्च को कामर्सलाइज एवं इनोवेशन की तरफ ले जाने की सलाह दी। इस मौके पर छात्रों के साथ अन्य हेड ऑफ़ दी डिपार्टमेंट डा. मनीष कुमार, डा. बालक दास, डा. संत कुमार वर्मा, डा. शिवानी, डा. सौरभ कोसे, डा. अमनदीप सिंह, डा. शुभम, डा.कालीचरण शर्मा, डा. विवेक असाठी, डा.जी.एस शर्मा, डा. खड्ग राज के साथ अन्य शिक्षकों ने भागीदारी की। सभी का धन्यवाद डा. शमशेर सिंह ने किया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!