

मोगा, 23 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
‘द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल’ स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर जारी सप्ताह के तहत विद्यार्थियों ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व डायरेक्टर डा. मुस्कान गर्ग के दिशा निर्देशों पर स्कूल कैंपस व उसके आस पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रिंसिपल रंजीत भाटिया ने कहा कि स्कूल के ग्रेड-1 और 2 के विद्यार्थियों द्वारा पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, युवा पर्यावरणविदों ने स्कूल परिसर में आयोजित एक विशेष पौधारोपण गतिविधि में भाग लिया। स्कूल के माली के मार्गदर्शन और सहयोग से बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए, और प्रत्यक्ष रूप से सीखा कि कैसे पेड़ हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह गतिविधि छात्रों के लिए प्रकृति से जुड़ने और इसे पोषित करने के महत्व को समझने का एक शानदार अवसर था। इस मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को पृथ्वी को स्वच्छ और हरा भरा रखने की आवश्यकता के बारे में बताया, और पर्यावरण की रक्षा में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका पर जोर दिया।

विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस संबंधी समझाती, एक अध्यापिका।

पौधरोपण करते प्रिंसिपल भाटिया व स्कूल के विद्यार्थी।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल रंजीत भाटिया द्वारा भी पौधारोपण किया गया। जिन्होंने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें ग्रह की देखभाल के लिए हर दिन छोटे छोटे कदम उठाकर प्रकृति के संरक्षक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दिन का समापन खुशी और गर्व के साथ हुआ, क्योंकि छात्रों ने पृथ्वी के जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अपना पहला कदम उठाया। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व डायरेक्टर डा. मुस्कान गर्ग ने विद्यार्थियों को फजूल खर्च करने की बजाए एक एक पौधा लगाने को प्रेरित किया। क्योंकि यह पौधे बड़े होकर हमें आक्सीजन, फल, छाया प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण करके हम वातावरण को स्वच्छमय रख सकते हैं। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प भी दोहराया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।