

मोगा, 26 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टी.एल.एफ) मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व डायरेक्टर डा. मुस्कान गर्ग के दिशा निर्देशों पर स्कूल में स्कॉलर बैज समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल रंजीत भाटिया ने बताया कि स्कूल के 6 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलर बैज समारोह में हिस्सा लिया। जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता और सीखने के प्रति प्रतिबद्धता का जश्न मनाया गया। कुल 70 विद्यार्थियों को स्कॉलर बैज से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल भाटिया ने कहा कि विद्यार्थियों को ये सम्मान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह समारोह गर्व और प्रेरणा का क्षण था, क्योंकि प्रत्येक स्कॉलर अपना बैज प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ा, जो न केवल उपलब्धि का प्रतीक है, बल्कि अनुशासन और कठोर ध्यान के मूल्यों का भी प्रतीक है।

TLF स्कूल में स्कॉलर बैज समारोह दौरान मौजूद विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ।
प्रिंसिपल रंजीत भाटिया ने युवा उपलब्धि प्राप्त करने वालों को बधाई दी और उनके प्रयास की सराहना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया, अपने लक्ष्यों की खोज में कड़ी मेहनत, ध्यान और दृढ़ता के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शरद अग्रवाल और समन्वयक शिल्पी अग्रवाल भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे छात्र समुदाय के लिए एक प्रेरक अनुभव के रूप में कार्य करता है, जिससे यह विश्वास मजबूत होता है, कि निरंतर प्रयास और दृढ़ संकल्प सफलता की ओर ले जाता है।