

मोगा, 1 मई (मुनीश जिन्दल)
राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था ISF कालेज आफ फार्मेसी में इसपोर स्टूडेंट चैप्टर के माध्यम से अंतर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। फार्मेसी प्रैक्टिस के हेड डा. सौरभ कोसे ने मुख्य वक्ता डा. अमरेश श्रीवास्तव एमट्रेस साईक्रेटिक वैस्ट्रन यूनिवर्सिटी लंदन डायरेक्टर मानसिक शक्ति फाउंडेशन इंडिया, डा. गोविंद, संस्था के डायरेक्टर डा. जी.डी. गुप्ता, ISF सी.पी.आर के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग एवं आनलाइन जुड़े हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के डायरेक्टर डा. जी.डी.गुप्ता ने मुख्य स्पीकर डा. अमरेश श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए संस्था में चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। डा. अमरेश ने नेवीगेटिव चैलेंजिज आफ स्टूडेंट लाइफ पर व्याख्यान दिया एवं बताया कि मैंटल वैलबीन, मानसिक संतुलन, मानसिक हैल्थ, मानसिक परेशानी, यह सभी तनाव का कारण बनती है, जिसमें छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। यह सभी की जिम्मेवारी है कि मैंटल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए साईकलोजिकली बच्चे का अध्ययन किया जाए, ताकि उसको पूर्ण रूप से समझा जा सके। इस दौरान 100 से अधिक छात्रों ने आनलाइन प्लेटफार्म पर जुड़कर व्याख्यान में भागीदारी की। अंत में सभी का धन्यवाद इसपोर स्टूडेंट चैप्टर के अध्यक्ष फार्म. डी के छात्र कमलजीत ने किया। इस मौके पर मंच का संचालन केशवी द्वारा किया गया। इस वेबिनार के सफल आयोजन पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने शुभकामनाएं देते कहा कि इस प्रकार के वेबिनार का आयोजन संस्था की ओर से निरंतर जारी रहेंगे।