logo

डी.एन. मॉडल का रेहान वधवा 98.6% अंक हासिल कर, जिले में प्रथम : सोनीया !!

डी.एन. मॉडल का रेहान वधवा 98.6% अंक हासिल कर, जिले में प्रथम : सोनीया !!

मोगा 13 मई, (मुनीश जिन्दल)

एक लम्बे इन्तजार के बाद मंगलवार को आखिरकार सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए। जिसमें हर साल की तरह, इस साल भी डीएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया व कॉमर्स स्ट्रीम में रेहान वधवा ने 98.6 % अंक हासिल कर, जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मीडिया कर्मियों से ये जानकारी स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य नरिंदर सूद व प्रिंसिपल मैडम सोनीया ने साझा की।

आपको यहां बता दें कि इस वर्ष स्कूल के कुल 234 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दी थी। जिसमें से साइंस स्ट्रीम में 99 और कॉमर्स स्ट्रीम में 135 छात्रों ने ये परीक्षा दी थी l जिनमें से साइंस में 10 और कॉमर्स में 18 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में रेहान वधवा ने 98.6 % अंक हासिल कर, न सिर्फ स्कूल में, बल्कि जिला स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेजल ने 97% अंक लेकर दूसरा जबकि अलीशा ने 96.4% अंक लेकर तीसरा स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार साइंस स्ट्रीम में 96.4% अंक लेकर विश्व गोयल प्रथम, 93.8% अंक लेकर विदिश बंसल द्वितीय व 92.4% अंक लेकर रुद्रेक्ष, तृतीय स्थान पर रहा। उल्लेखनीय है कि बिज़नेस स्टडी, पंजाबी, फाइन आर्ट्स, एआई में छात्रों ने 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने अंग्रेजी में 98, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 99, बायोलॉजी में 97, गणित में 95, एकाउंट्स में 99, इकोनॉमिक्स में 99, होम साइंस में 99, पीएचई में 99 तक अंक लेकर छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

 इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने अपने स्टाफ सहित, इन नतीजों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों का मुहं मीठा करवाकर, उन्हें बधाई देकर, उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर उनके साथ अमनदीप बेदी, रेनू चानना, सोनिका, कोमल थापर, कंचन शर्मा व मनीष आदि अध्यापक मौजूद थे। 

स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान सुदर्शन शर्मा, सचिव एस.एम. शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, उन्हें अपना बधाई संदेश भेजा है। जबकि स्कूल प्रबंधन कमेटी के अन्य सदस्यों, नरेंद्र सूद, प्रवीण शर्मा, अशोक बंसल, रविन्दर गोयल सीए, आयुष अरोडा (रिक्की), जितेंद्र गोयल, अनिल गोयल, गौरव गर्ग और अश्विनी मजीठिया ने भी छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी, व आगामी भविष्य में भी इसी प्रकार माता पिता सहित स्कूल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने भी इस मौके पर विद्यार्थियो के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी बधाई दी। 

विज्ञान विभाग की प्रमुख रेनू चानना व परीक्षा कक्ष प्रभारी अमनदीप बेदी ने बताया कि चूंकि 10वीं का नतीजा बाद में घोषित किया गया था, इसलिए कल तक उसकी विस्तृत जानकारी भी, मीडिया से साझा कर दी जाएगी। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!