logo

NGO की डाकखाना अधिकारियों के साथ बैठक ! जरूरी जानकारी की हासिल : एस.के. बांसल !!

NGO की डाकखाना अधिकारियों के साथ बैठक ! जरूरी जानकारी की हासिल : एस.के. बांसल !!

मोगा 18 मई, (मुनीश जिन्दल)

शहर की एन.जी.ओ. का एक वफद एस.के. बांसल की अगुवाई में मुख्य डाकघर पहुंचा व वहां के पोस्ट मास्टर पुरुषोत्तम मित्तल सहित अन्य स्टाफ से एक बैठक कर डाकखाने की स्कीमों बारे जानकारी प्राप्त की। पोस्ट मास्टर मित्तल ने बताया कि डाकखाने में बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक विभिन्न स्कीमें चलती हैं, जिसमें सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, सुकन्या स्मृद्धि स्कीम, पोस्टल लाइफ इंशोरेंस, एम.आई.एस., एन.एस.ई, के.वी.पी, आर.डी. आदि स्कीमों के साथ साथ बैंकिंग सेवा, विदेशों में पार्सल सेवा आदि मुहैया करवाए जाते हैं। उन्होने कहा कि डाकखाने में सेवा खाते पर भी बैंकों से अधिक ब्याज मिलता है। यहां बने पासपोर्ट दफ्तर में आवेदन करने पर लगभग एक दो दिनों में ही फोटो व अन्य कागजात पूरे किए जाते हैं। इस मौके पर डाकघर के पुब्लिक रिलेशन इंस्पैक्टर सरबजीत मैंगी, सहायक करणवीर शर्मा, एस.के.बांसल, अनमोल शर्मा, अमृत शर्मा, मनमोहन कौर, ओ.पी. कुमार, मनमोहन बिंद्रा, संजीव नरूला, टी.पी.एस., सोनू सचदेवा आदि मौजूद थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!