
मोगा 24 मई, (मुनीश जिन्दल)
“डीएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमेशा अपने बेहतरीन शैक्षणिक नतीजों के लिए प्रसिद्ध रहा है। हर साल की तरह इस साल भी, सीबीएसई बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित किए गए 10वीं व 12वीं कक्षा के नतीजों में, डीएन मॉडल स्कूल के छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।” इन शब्दों का प्रगटावा स्कूल मैनेजमेंट सदस्य नरिन्दर सूद, अशोक बंसल, रविन्द्र गोयल (सी.ए.) व स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनीया ने एक साझी प्रैस विग्यप्ति में किया। उन्होंने आगे कहा कि डीएन मॉडल स्कूल की हमेशा परंपरा रही है कि जो छात्र शैक्षणिक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, उन्हें स्कूल मैनेजमेंट व स्टाफ द्वारा सम्मानित किया जाता है। जिसके चलते, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, इन छात्रों में उत्साह और लगन को बनाए रखने हेतु शनिवार को स्कूल परिसर में रखे गए एक प्रभावशाली समागम के दौरान, इन होनहार विद्यार्थियों को सन्मानित किया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनीया ने कहा कि विद्यार्थियों के अथक परिश्रम तथा डीएन मॉडल स्कूल के मेहनती अध्यापकों की लगन और निष्ठा के चलते विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते जिला स्तर पर रेहान वाधवा ने कॉमर्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही मैडिकल व नॉन मैडिकल के नतीजे भी शानदार रहे। उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं में 28 छात्रों ने 90% से अधिक अंक लिए, जिनमें कॉमर्स के 18 और साइंस में 10 विद्यार्थी शामिल हैं। यहां उल्लेखनीय है कि स्कूल के 11 विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने विभिन्न विषयों, जैसे : बिजनेस स्टडी, पंजाबी, म्यूजिक, फाइन आर्ट्स और एआई में 100 में से 100 अंक, यानी 100% अंक प्राप्त किए। इन नतीजों में घोषित 10वीं कक्षा के नतीजों में स्कूल के शाइनिंग स्टार की संख्या 36 रही, जो कि अपने आप में एक उपलब्धि है।

स्कूल की प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुदर्शन शर्मा तथा सचिव एसएम शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके नाम जहां अपने अपने बधाई संदेश भेजे, वहीं उन्होंने टेलीफोन पर भी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। जबकि स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्य नरिंदर सूद, प्रवीण शर्मा, अशोक बंसल, रवींद्र गोयल (सी.ए.), आयुष अरोडा (रिक्की), जतिन्दर गोयल, अनिल गोयल, गौरव गर्ग, अश्वनी मजीठिया ने भी विद्यार्थियों को स्कूल का नाम रोशन करने के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए इन विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी, उनके बच्चों की इन उपलब्धी के लिए उन्हें बधाई दी।
प्रिंसिपल मैडम सोनीया ने इस अवसर पर विद्यार्थीयों सहित उनके माता पिता को बधाई देते हुए अपने स्कूल स्टाफ को भविष्य में भी इसी प्रकार पूरी लगन व मेहनत करते हुए छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रतीत किया। ताकि आगामी भविष्य में स्कूल का नतीजा और बेहतर हो सके। आर्य समाज के गणमान्य सदस्य वकील बोध राज मजीठिया, दिनेश सूद, डा. अरुण गुप्ता, दीपक तायल, बलदेव बांसल, मैडम सुमन मलहोत्रा, मैडम वीणा चुघ आदि ने भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर, जहां छात्रों का उत्साह बढ़ाया, वहीं भविष्य में उन्हें और बेहतर नतीजों के लिए प्रेरित भी किया।