logo

शहर में बढ़ती लूटपाट की घटनाओ को लेकर धर्म रक्षा सेवा मंच ने एस.एस.पी. को दिया ज्ञापन

शहर में बढ़ती लूटपाट की घटनाओ को लेकर धर्म रक्षा सेवा मंच ने एस.एस.पी. को दिया ज्ञापन

मोगा 12 नवम्बर (मुनीश जिन्दल) 

धर्म रक्षा सेवा मंच ने शहर में बढ़ती लूटपाट, मोबाइल व चैन स्नैचिंग और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर एस.एस.पी. अजय गांधी को एक मांग पत्र सौंपा। धर्म रक्षा सेवा मंच के प्रधान सोनू अरोड़ा की अगुवाई में लूटपाट के शिकार लोग एस.एस.पी. गांधी को मिले और उन्हें शहर में बढ़ती वारदातों संबंधी अवगत करवाया। इस मौके पर संस्था के प्रधान सोनू अरोड़ा और महासचिव नानक चोपड़ा ने बताया कि लोगों का खास करके महिलाओं और बुजुर्गों का घर से निकलना दूभर हो चुका है। पिछले दिनों से मोटर साइकिल चोर, दुकानों पर चोरी, महिलाओं से चैन स्नैचिंग और रात में काम से घर लौटने वालों के साथ लूटपाट की वारदातों को रोज अंजाम दे रहे हैं। पुलिस थाने जाने पर ये बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों की बहुत कमी है, इसलिए कार्रवाई नहीं हो पा रही है। अनेक स्थानों पर पी.सी.आर. की तैनाती भी कम है। अब तो लगता है कि चोर, लुटेरों के मन से पुलिस का खौफ खतम हो चुका है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रधान सोनू अरोड़ा ने मांग की कि शहर में चौबीस घंटे पी.सी.आर. की तैनाती की जाए और बंद पड़े सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों को चालू करवाया जाए और पुलिस कर्मचारी बहाने बाजी बंद कर पीडि़तों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने को यकीनी बनाएं। तभी चोर लुटेरों पर काबू पाया जा सकता है। सोनू ने एस.एस.पी. को शहर में हुई चोरी की घटनाओं की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी दिखाई। तो एस.एस.पी. ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीड़ितों की दरख्वास्त को एसपीडी बाल कृष्ण को मार्क करते हुए उन्हें तुरंत इस संबंधी कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस अवसर पर एसएसपी ने विशवास दिलाया कि शहर में अमन चैन की बहाली के लिए, जो भी जरूरी होगा, वो करवाई की जाएगी और चोर लूटेरो को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। इस मौके पर सोनू अरोड़ा ,नानक चोपड़ा ,परषोतम शर्मा उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *