logo

डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर अब सेहत विभाग कर्मी सड़कों पर उतरकर करेंगे ये काम ………….

डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर अब सेहत विभाग कर्मी सड़कों पर उतरकर करेंगे ये काम ………….

मोगा 6 दिसंबर (अशोक मौर्य) 

‘डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल नेशनल पल्स पोलियो मुहिम को लेकर गंभीर हैं। जिसके चलते उनके सख्त आदेश हैं कि 8 से 10 दिसंबर 2024 तक पिलाई जाने वाली पोलियो रोकथाम बूंद से जिले का एक भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए’। इन शब्दों का प्रगटावा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अशोक सिंगला ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान किया। जिला टीकाकरण अधिकारी शुक्रवार को सेहत विभाग की ओर से नेशनल पल्स पोलियो राउंड के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी देने के मौके मीडिया के रूबरू हुए थे। इस रैली में निजी नर्सिंग स्कूलों सहित सरकारी नर्सिंग स्कूल, सिविल अस्पताल की छात्राओं ने भी भाग लिया। इस दौरान रैली में जिला टीबी अफसर डॉक्टर जीबी सोढ़ी, सुमित बजाज, शालू मरवाह, अमित शर्मा, नर्सिंग अध्यापक मैडम कमलप्रीत कौर, नरेंद्र कौर, नर्सिंग मिस्ट्रेस लखवीर कौर के इलावा थापर नर्सिंग कालेज के समूह विद्यार्थियों भी शामिल थे। 

पल्स पोलियो प्रोगाम के नोडल अधिकारी डॉ अशोक सिंगला ने बताया कि 8 से 10 दिसंबर 2024 तक जिला मोगा के 0 से 5 साल तक के 98 हजार 447 बच्चों को पोलियो रोकथाम बूंद पिलाई जाएंगी। जिसके लिए 8 दिसंबर को जिले में  395 बूथ लगाकर पोलियो रोकथाम बूंद पिलाई जाएंगी जब्कि 9 वा 10 दिसंबर को सेहत विभाग की 588 टीमें घर-घर जाकर यह पोलियो रोकथाम बूंदे पिलाएंगी। ताकि जीरो से 5 साल की उम्र का कोई भी बच्चा पोलियो रोकथाम बूंद से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को सफल बाने के लिए एएनएम,आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, वालंटियर सहित विभाग के कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं। 

इस तस्वीर में शहर में मुनादी के लिए रिक्शा को रवाना करते जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अशोक सिंगला। (छाया: अशोक)

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सिंगला ने बताया कि इस पल्स पोलियो मुहिम के लिए जिले के अंदर अलग-अलग ब्लॉक व शहरी क्षेत्र में टीमों को लामबंद किया गया है। ताकि हर बच्चे तक पोलियो रहित रोकथाम बूंद पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की ओर से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य जनतक स्थानों पर भी 16 ट्रांजिट टीम वा 21 मोबाइल टीमों की ओर से ये पोलियो रोकथाम बूंद पिलाई जाएंगी। जब्कि दूर दराज के इलाकों में बच्चों को ये बूंदें पिलाने के लिए जरूरी मोबाइल टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस मकसद के लिए 79 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। उन्होंने आम लोगों व समाजसेवी संस्थाओं को इस मुहिम के दौरान अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर अमृत शर्मा भी हाजिर थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *