

मोगा, 15 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
वाल्मीकि सभा व म्युनिसिपल इंप्लाइज फैडरेशन द्वारा विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा व मेयर बलजीत सिंह चानी को सन्मानित करने के मकसद से स्थानीय वाल्मीकि कालोनी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर वाल्मीकि सभा रजि: 69 के अध्यक्ष अशोक सफरी, म्यूनिसिपल इंप्लाइज फैडरेशन के अध्यक्ष राजू सौदा ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा व मेयर बलजीत सिंह चानी ने दिए मान सम्मान के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर पार्षद तीर्थ राम, आशा डुलगच चेरपर्सन सफाई सेवक यूनियन, लालचंद डुलगच मुख्य सलाहकार सफाई सेवक यूनियन, महासचिव राहुल मेहलांदिया, ज्वाइंट सचिव रिंकू लौहारा, चेयरमैन सतपाल सत्तू, सीनियर उपाध्यक्ष राहुल उजीनवाल, सरप्रस्त नरेश डुलगच, नरेश सारवान, सिकंदर डुलगच, महासचिव विक्की बोहत सिविल अस्पताल, शम्मी, समूह मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

