
मोगा 27 फरवरी (मुनीश जिंदल)
पंजाब सरकार के प्रमुख शासन सचिव के.ए.पी सिन्हा द्वारा 27 फरवरी को जारी एक आदेश के अनुसार राज्य में पांच आईएएस अधिकारियों के अलावा एक पीसीएस अधिकारी का तबादला किया गया है। जिसके तहत 2017 बैच के आईएएस अधिकारी सागर सेतिया, जिला मोगा के नए डिप्टी कमीश्नर होंगे। उन्हें DC विशेष सारंगल के स्थान पर डिप्टी कमिश्नर मोगा का कार्यभार सौंपा गया है।

सागर सेतिया ने UPSC की परीक्षा पास की है, और वे आईएएस टॉपर रहे हैं। फिलहाल वे उच्च शिक्षा ऐंवम भाषा विभाग में बतौर अतिरिक्त सचिव तैनात थे। यहां हम आपको बताना चाहते हैं कि आईएएस सागर सेतिया लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हैं। जिन्होंने भारत सरकार के साथ प्रतिष्ठित नौकरशाही और संबंध नीतियों के लिए अनुशंसित 1099 उम्मीदवारों में से 66वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल किया था। सागर सेतिया ने वर्ष 2012 में अपनी Bachelor ऑफ़ Architecture की डिग्री पूरी की थी।

इसके अलावा आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आईएएस सागर सेतिया एक चहुमुखी शख्सियत के स्वामी हैं। वे भारत की प्रमुख प्रकाशन कंपनी ‘इनविंसिबल प्रकाशन’ के सह संस्थापक और सीईओ भी हैं। इनविंसिबल कम्पनी, अपनी नवीन विपणन रणनीतियों और व्यापक वितरण नेटवर्क के लिए जानी जाती है। सागर सेतिया, उद्योग जगत में रचनात्मक और नेतृत्व का एक विशिष्ट मिश्रण लाए हैं। चूंकि वे भारत की एक प्रमुख प्रकाशन कंपनी के सह संस्थापक और सीईओ हैं, इसलिए वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी काफी सक्रीय हैं।
हम “मोगा टुडे न्यूज़” की ओर से आईएएस सागर सेतिया का स्वागत करते हैं। व यही आस करते हैं कि, ऐसे चहुमुखी प्रतिभाशाली व्यक्ति के बतौर जिला मोगा के डिप्टी कमिश्नर आने से, जिला मोगा आने वाले भविष्य में तरक्कियों की नई बुलन्दियों को छूएगा।

