logo

जिला बार चुनाव !! महासचिव पद्द के लिए दो वकील में मुकाबला कड़ा !!

जिला बार चुनाव !! महासचिव पद्द के लिए दो वकील में मुकाबला कड़ा !!

मोगा 27 फरवरी (मुनीश जिन्दल)

28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन मोगा के प्रधान, उप प्रधान व महासचिव पदों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार के चुनाव में, महासचिव के पद के लिए दो वकीलों में कड़ा मुकाबला है। एडवोकेट श्यामलाल व एडवोकेट राजीव कुमार, दोनों ही अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।

Ad. SHAM LAL

एयर फोर्स की नौकरी से सेवनिर्वित्त 77 वर्षीय एडवोकेट श्यामलाल स्फूर्ति से भरपूर हैं। एक तजुर्बेकार वकील होने के नाते, वे खुद को इस पद्द के लिए बेहतर उम्मीदवार मानते हैं। वे इससे पूर्व महासचिव व वित्त सचिव के पद्दों पर रह चुके हैं। उनका मानना है कि, अगर उनका वकील भाईचारा उन्हें चयनित करता है, तो वह बार के विकास पर विशेष ध्यान देंगे। इसके इलावा बार में अनुशासन को बनाए रखने व नए वकीलों के चैंबर की समस्या को हल करना, उनकी प्राथमिकता रहेगी। 

Ad. RAJIV KUMAR

इधर 2008 से प्रैक्टिस कर रहे एडवोकेट राजीव कुमार, युवा होने के चलते स्फूर्ति से भरपूर हैं। उनका मानना है कि कुछ जज साहिबान का व्यवहार वकीलों के प्रति अच्छा नहीं है। वकीलों को उनका बनता मान सम्मान नहीं दिया जाता। राजीव का कहना है कि अगर उनका वकील भाईचारा उन्हें इस पद के लिए चुनता है, तो वह अदालत के इंफ्रास्ट्रक्चर को हाईटैक करेंगे। इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि आज एक वकील, किसी दुसरे वकील का केस लेने से परहेज नहीं करता है। किसी भी पार्टी द्वारा वकील बदलने के पीछे अनेक कारण हो सकते हैं। उनका कहना है कि अगर वे महासचिव बनते हैं, और अगर कोई व्यक्ति अपना कोई भी मामला एक वकील से दूसरे वकील के पास ले जाना चाहता है, तो वे इसके लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट का सुझाव रखेंगे। इसके अलावा उनका मानना है कि आने वाले नए वकीलों को उनकी सीनियरिटी के हिसाब से चैंबर मिलने चाहिए। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!