
मोगा, 28 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
दोस्तों, आप अक्सर अखबारों में तस्वीर सहित खबर देखते रहते हैं कि, फलाने व्यक्ति ने, फलाने जिले के, बतौर डिप्टी कमिश्नर, अपना पद संभाला है। लेकिन आज इस खबर में, हम आपको दिखाएंगे कि किस प्रकार एक डिप्टी कमिश्नर अपना औहदा संभालता है। साथियों आज हम बात कर रहे हैं 2017 बैच के आईएएस टॉपर सागर सेतिया की। जिन्होंने शुक्रवार को बतौर जिला मोगा के डिप्टी कमीश्नर अपना औहदा संभाला। तारीख़ 28 फरवरी 2025, समय शाम लगभग 5:00 बजे। जैसे ही जिला मोगा के नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर, आईएएस सागर सेतिया की गाड़ी, जिला सचिवालय परिसर में प्रवेश होती है, तो सर्वप्रथम एसएसपी मोगा की और से एसपी स्पैशल क्राइम संदीप वडेरा उनका स्वागत करते हैं। जिसके पश्चात एडीसी (जनरल) चारुमिता, एसडीएम मोगा सारंगप्रीत सिंह औजला, सहायक कमिश्नर (जनरल) हितेश वीर गुप्ता, अतिरिक्त सहायक आयुक्त प्रशिक्षण अधीन गगनदीप सिंह, तहसीलदार लखविंदर सिंह, डीपीआरओ प्रभदीप सिंह के इलावा बड़ी संख्या में अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी गर्मजोशी से उनका स्वागत करते हैं।

दफ्तरी स्टाफ, DC सागर सेतिया का स्वागत करते हुए। (छाया: डैस्क)

और दोस्तों अगर हम कहें कि 28 फरवरी 2025 का दिन व जिला मोगा का नाम, IAS सेतिया की जीवनी में सुनहरी अक्षरों में लिखा गया है, तो कदापि, ये गलत नहीं होगा। क्योंकि हम आपको, यहां बताना चाहते हैं कि IAS सागर सेतिया के जीवन में ये पहला दिन है, ये पहला जिला है, ये पहला मौका है, जब उन्होंने बतौर डिप्टी कमिश्नर, अपना चार्ज संभाला है। इससे पहले वह उच्च शिक्षा एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त सचिव थे। इसके इलावा, वे अनेक जिलों में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। ततपश्चात, मोगा पुलिस की एक टुकड़ी, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देती है।

पुलिस की टुकड़ी से गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद, आईएएस सागर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित अपने कमरे में पहुंचते हैं और अपनी कुर्सी पर बैठने से पूर्व, वे अपनी माता उषा सेतिया व पिता अविनाश चन्दर सेतिया का आशीर्वाद लेते हैं। और ये वो क्षण थे, जो IAS सागर सेतिया के लिए जहां गौरव के पल तो थे ही, वहीं इन लम्हों का, उनके मां बाप की बूढी आंखों को भी, बरसों से इन्तजार था। और जब आईएएस सागर, प्रशासनिक अधिकारियों व मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में, अपने माता पिता का आशीर्वाद लेते हैं, तो वे बिना कुछ कहे ही, वहां मौजूद लोगों को, बहुत गहरा संदेश दे गए। इसके पश्चात वे अपनी कुर्सी पर बैठते हैं और आधिकारिक तौर पर बतौर जिला मोगा के डिप्टी कमीश्नर, अपनी जॉइनिंग करते हैं।
अंत में, वे मीडिया के रूबरू हो, उनके द्वारा जिले में प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले अपने कामों पर प्रकाश डालते हैं।

