
मोगा, 17 मार्च (मुनीश जिन्दल)
चड़िक रोड स्थित सरकारी गोविंद गौशाला में हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा गौशाला में 36 लाख 90 हजार रुपए की लागत से नए शेड व कमरों का नींव पत्थर रखा गया। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, अन्नत अरोड़ा, पार्षद जसविंदर सिंह काका, पार्षद जगदीप सिंह जग्गू, पूर्व पार्षद राकेश काला बजाज, पार्षद बूटा सिंह, चेयरमैन कश्मीरी लाल, ट्रस्ट मैंबर राजकुमार, नारायण दास, सुमित गर्ग, मदन लाल, विनीत कुमार, संजीव कुमार, विशाल लूंबा, पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, संजीव गर्ग टीटू आदि के इलावा आम आदमी पार्टी के वालंटियर व पदाधिकारी मौजूद थे।

विधायक अमनदीप व अन्य, एक तस्वीर खिचवाते हुए।
इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत आती सरकारी गोविंद गौशाला के ट्रस्टी मैंबरों द्वारा गौशाला में शेड व कमरों के निर्माण की मांग संबंधी उनके व नगर निगम के ध्यान में मांग रखी गई थी। उनकी ओर से पंजाब सरकार के ध्यान में गौशाला की समस्या को रखा गया और पंजाब सरकार से मंजूर करवाकर 36 लाख 90 हजार रुपए की लागत से आज नए शेड व कमरों का नींव पत्थर रखकर कार्य की शुरूआत करवाई गई है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य समाज सेवा करना है तथा ऐसे समाज सेवा के प्रकल्पों को पंजाब सरकार के सहयोग से निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने गौशाला के ट्रस्टी मेंबरों द्वारा उनको दिए गए मान सम्मान के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर गौशाला ट्रस्ट मैंबरों ने विधायक डा. अमनदीप, उनके बेटे अन्नत अरोड़ा व मेयर बलजीत सिंह चानी को दोशाला देकर सम्मानित किया।