
मोगा 30 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, सह प्रभारी सत्र प्रभाग मोगा, माननीय बिशन सरूप ने वादियों, अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों, न्यायिक कर्मचारियों आदि को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के मकसद से न्यायिक न्यायालय परिसर, मोगा में चिकित्सा औषधालय शुरू करवाया। जिसका उद्घाटन बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, सह प्रभारी सत्र प्रभाग मोगा, माननीय बिशन सरूप ने किया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, सह प्रभारी सत्र प्रभाग मोगा, माननीय बिशन सरूप ने उद्धघाटन के बाद मीडिया के रूबरू कहा कि न्यायिक न्यायालय परिसर में आने वाले वादियों, अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों, न्यायिक कर्मचारियों आदि के लिए चिकित्सा औषधालय की तत्काल आवश्यकता थी। जिसके चलते ही ये चिकित्सा औषधालय शुरू किया गया है। इस मौके पर डॉक्टर भूपिंदर शर्मा ने बतौर डिस्पेंसरी इंचार्ज, अपना कार्यभार संभाला। इस अक्सर पर अग्रवाल समाज सभा के अध्यक्ष अजय कंसल सहित शहर के अन्य गणमान्य लोगों सहित वकील भाईचारे ने न्यायिक कोर्ट कॉम्प्लेक्स में डिस्पेंसरी खोलने की सराहना की।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुखविंदर सिंह सिद्धू, अग्रवाल समाज सभा के अध्यक्ष अजय कंसल, डीबीए के सचिव राजीव मित्तल, डिप्टी डीए सुखदेव सिंह, डिप्टी डीए गुंवंतजीत कौर, एडवोकेट समीर गुप्ता इंचार्ज कानूनी सैल, एडवोकेट प्रीतिंदर सिंह गिल, सुनील सेठी, सौरव गोयल आदि हाजिर थे।