logo

सावधान ! चार्जिंग के दौरान स्कूटी में लगी आग, बुलेट मोटरसाइकल भी जलकर राख, घर के शीशे भी टूटे

सावधान ! चार्जिंग के दौरान स्कूटी में लगी आग, बुलेट मोटरसाइकल भी जलकर राख, घर के शीशे भी टूटे

मोगा 23 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)

परवाना नगर की गली नंबर 1 में शनिवार दोपहर स्तिथि उस समय भयावह हो गई जब चार्जिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग गई। जिसके बाद इस आग ने पास खड़े एक बुलेट मोटरसाइकल को भी अपनी चपेट में ले लिया। और देखते ही देखते स्कूटी व बुलेट मोटरसाइकल जलकर राख हो गए। इस आगजनी के दौरान अनेक धमाके भी हुए, जिससे घर के शीशे भी टूट गए। जिसके बाद मोहल्ले वालों ने व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मुशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड कर्मचारी गुरप्रीत सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई है। जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पास खड़े एक बुलेट मोटरसाइकलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। गुरप्रीत के मुताबिक़ ये आग चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी। इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ इस आगजनी के दौरान स्कूटी में अनेक धमाके भी हुए और ये धमाके इतने जबरदस्त थे कि घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।

इस घटना के बाद लोगों में सहम का माहौल था और लोगों का कहना था कि एक और तो सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग पर जोर दे रही है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर से कंपनियां गंभीर नहीं हैं, जिसके चलते उन्होंने सरकार से मांग की कि इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर माप दण्ड निर्धारित होने के साथ साथ सख्ती से लागू होने चाहिएं, ताकि लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!