
मोगा 26 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
राज्य में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘X’ पर एक जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि राज्य के सभी स्कूल 27 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ये फैसला पंजाब में पिछले दिनों से हो रही भारी बारिश व मौसम विभाग की ओर से आगामी कुछ दिनों तक भारी बारिश होने के अनुमान के चलते जन हित में ये फैसला लिया है। मान ने राज्य के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, सरकारी और प्राइवेट स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
