
मोगा 27 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
शहर के प्राचीन व प्रसिद्ध कश्मीरी पार्क में रोजाना सैर करने आने वाले लोगों के लिए जहां पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भारी बारिश एक विकराल समस्या बनी हुई है, वहीं पार्क के मुख्य गेट पर लटक रहा तारों का बड़ी गुच्छा व अन्य बहुत नीची तारें आने वाले लोगों के लिए खतरे की बड़ी घंटी बना हुआ है। जिसके चलते रोजाना सैर पर आने वाले लोगों में ख़ासा रोष पाया जा रहा है, व उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से इन तारों को दरुस्त कराने की मांग की है।

पार्क के अंदर नीची हुई तारों की मौजूदा स्थिति।

आपको यहां बता दें कि कश्मीरी पार्क व वेदान्त पार्क शहर के एक बड़े क्षेत्र के बीचो बीच स्तिथ है, जिसके चलते रोजाना सैकड़ों लोग सुबह व शाम सैर करने आते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान राम कुमार, अशोक गुप्ता, दविंदर सेठी, राम प्रकाश व प्रीतम सिंह अन्य अनेक लोगों ने कहा कि वैसे तो राज्य सरकार पंजाब में विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपाती रहती है, लेकिन अगर हम इसकी जमीनी हकीकत देखें, तो शायद वास्तविकता इन सरकारी दावों के विपरीत है। जिसके चलते ही कश्मीरी पार्क में बिजली की तारों की भयावह स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि जल्द से जल्द इन बहुत नीचे लटक रही तारों को दुरुस्त कराया जाए, अन्यथा ये नीची तारें किसी भी वक्त किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती हैं।
इस संबंधी जब “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम द्वारा नगर निगम की स्ट्रीट लाइट के एसडीओ पवनप्रीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम द्वारा ही पार्क में लगी स्ट्रीट लाइट की तारों की यह स्थिति उनके ध्यान में लाई गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वीरवार सुबह पहल के आधार पर इन नीचे लमकती तारों के गुच्छे व अन्य तारों को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।