
मोगा 08 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
पिछले कुछ दिनों में बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने व बाढ़ पीड़ितों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करवाने के मकसद से अपने पंजाब दौरे के दौरान बॉलीवुड स्टार सोनू सूद मोगा पहुंचे व सोमवार को मीडिया के रूबरू हुए। इस मौके पर जहां मीडिया कर्मियों के समक्ष उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्तिथि संबंधी चर्चा की, वहीं उन्होंने देश के प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी के पंजाब दौरे को लेकर राजनीतिक पार्टियों को बड़ी नसीहत भी दी। इस मौके पर सोनू सूद के साथ उनकी बहन व कोंग्रस पार्टी की हल्का मोगा की इंचार्ज मालविका सूद सच्चर, उनके बहनोई गौतम सच्चर, राजन बांसल, सत्ती चावला, कन्हैया शर्मा, विश्रुत, आकाशदीप, आकाश व दोहित भी मौजूद थे।
सोनू का घर बाढ़ प्रभावित लोगों की जरूरत के सामान से भरा हुआ था। चूंकि सोमवार को उन्होंने जिला मोगा के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों में जाना था, जिसके चलते वे अपनी टीम के साथ तैयार थे व उन्होंने अपनी टीम के साथ खुद सामान को ट्रैक्टर में रखवाया। आइए पहले आप भी, मौके की इस वीडियो पर एक नजर डाल लें।
सोनू ने कहा कि वे पंजाब में आई बाढ़ के चलते ही उनका आना हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी लोगों की असल मुश्किलों का 15 से 20 दिन के बाद पता चलेगा। सोनू ने कहा कि प्र्तेक गांव में कोई ना कोई नई समस्या सुनने को मिलती है।
सोनू व उनकी बहन मालविका ने कहा कि लोग बहुत परेशानी की घड़ी में हैं, जिसके चलते लोगों को किसी न किसी परिवार का हाथ पकड़ना चाहिए। सोनू सूद ने जहां किसानों के कर्जा माफ़ी की मांग की, वहीं उन्होंने किसानों को उचित मुआवजा देने की भी बात कही।

सोनू ने कहा कि ये मुहीम एक या दो महीनों की नहीं है, इसे पटरी पर आने में एक से दो वर्ष लग जाएंगे। इसके साथ ही सोनू ने कहा कि जिन स्थानों पर बांध नहीं बन सकते, सरकार को चाहिए कि वहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि सामान देने से पहले दानी सज्जन इस बात का जरूर पता लगाएं कि किस इलाके में किस सामान की जरूरत है।
सोनू ने कहा कि फिलहाल जरूरत है कि पीड़ित लोगों की रोजमर्रा की जरूरत के सामान की पूर्ती की। इसके इलावा उन्होंने देश के प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी के पंजाब दौरे को लेकर राजनीतिक पार्टियों को बड़ी नसीहत भी दी।
सोनू ने कहा कि इस वक्त पंजाब को केन्द्र सरकार की जरूरत है, जिसके चलते राज्य सरकार को रैड कार्पेट बिछाकर मोदी साहिब का स्वागत करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने आम लोगों को बड़ी संख्या में उनके साथ जुड़ने की अपील की।