logo

तीन वर्षों से रुकी ग्रांट को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, 4 घंटे में विभाग ने भेजी रकम

तीन वर्षों से रुकी ग्रांट को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, 4 घंटे में विभाग ने भेजी रकम

मोगा 08 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)

समय बदलता है, लोगों की राय व पसंद बदलती है और साथ ही बदल जाती है सरकारें। सरकार बदलने के साथ ही शुरू हो जाता है पुराने दूसरी राजनीतिक पार्टियों के लोगों को परेशान करने का सिलसिला। कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिला मोगा के गांव बहोना में, जहां वर्ष 2021-22 में गांव में कोंग्रस पार्टी की महिला सरपंच रही शरणजीत कौर ने गांव में विकास कार्य करवाए थे। जिसकी कि लगबघ 3 लाख रूपए की रकम संबंधित सरकारी विभाग के पास लंबित थी। इस ग्रांट राशि के लिए बार बार चक्कर लगाने के बावजूद भी जब साबका सरपंच को ग्रांट राशि जारी नहीं हुई, तो सोमवार को साबका सरपंच शरणजीत कौर का पति बलराज सिंह पेट्रोल की बोतल लेकर गांव बहोना में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। जैसे ही इस बात की खबर इलाके में फैली तो पुलिस प्रशासन का मौके पर पहुंचना लाजमी था।

जिसके बाद थाना धर्मकोट के थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने इस संबंधी बीडीपीओ हरी सिंह से बात कर पानी की टंकी पर चढ़े बलराज सिंह से बात कर उसे आश्वासन दिलाया कि जल्द ही उसकी पेमेंट आ जाएगी। जिसके बाद दोपहर 1:00 बजे के बाद बलराज सिंह पानी की टंकी से नीचे उतर आया था। जिसके बाद बलराज सिंह मीडिया के रूबरू हुआ था।

BALRAJ SINGH

जिसके बाद मीडिया ने इस संबंधी BDPO हरी सिंह से भी बात की थी।

HARI SINGH (BDPO)

जब “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम द्वारा शाम को इस ग्रांट राशि संबंधी पता किया गया, तो पता चला कि बलराज के टंकी से उतरने के लगभग 4 घंटे बाद ही संबंधित विभाग द्वारा लगभग 3 लाख रूपए की ग्रांट राशि ऑनलाइन उस कम्पनी के खाते भेज दी गई, जिससे की गांव की साबका पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल खरीद की गई थी। हालांकि फर्म के खाते में अभी पेमेंट क्रेडिट नहीं हुई है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा अपनी ओर से इस ग्रांट राशि को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया गया है, जो कि कल तक खाते में आने का अनुमान है। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!