logo

वार्ड नंबर 22 की, बदलेगी नुहार ! इस पुराने रोग से भी मिलेगी निजात !!

वार्ड नंबर 22 की, बदलेगी नुहार ! इस पुराने रोग से भी मिलेगी निजात !!

मोगा 13 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

दोस्तों, आपने अक्सर अनेक राजनीतिक लोगों को चुनावों के नजदीक ही जनता के रूबरू होते देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पार्षद के साथ मिलवाने जा रहे हैं, जो सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि साल भर के विभिन्न त्योहारों के मौके पर भी अपने वार्ड वासियों से मिलकर, उन्हें तोहफे देकर, उनके संपर्क में रहते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं, वार्ड नंबर 22 के पार्षद प्रवीण मक्कड़ की। प्रवीण मक्कड़, चाहे लोहड़ी हो या दिवाली हो, या फिर कोई अन्य त्योहार, वे अपने वार्ड वासियों को त्यौहार के हिसाब से तोहफे देकर उनसे अपने निजी पारिवारिक संबंध बनाए रखते हैं।

वार्ड वासियों को यह जानकर प्रसन्नता होगी कि जल्द ही वार्ड नंबर 22 की नुहार बदलने वाली है। जिस एक परेशानी को वो पिछले अनेक वर्षों से झेल रहे हैं, जल्द ही इलाकावासियों को उससे भी निजात मिलने जा रही है। किस तरह बदलेगी वार्ड की नुहार ? व किस चीज से वार्ड वासियों को मिलने जा रही है निजात ? व कहाँ होने वाला है सौन्द्रीयकरण ? इसके लिए हम आपको ले चलते हैं वार्ड नंबर 22 के पार्षद प्रवीण मक्कड़ के पास :

PARVEEN MAKKAR, MC, WARD NO. 22

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!